खड्डा/कुशीनगर
पड़रौना सड़क पर तेज़ रफ़्तार से आ रही ट्रक और मोटर साईकिल में टक्कर हों गई मार्ग दुर्घटना में खड्डा के दो युवक घायल हों गये जिनकी पहचान अमिम अहमद पुत्र सकील व धनंजय अस्थाना पुत्र अज्ञात की गई मौके पर स्थानीय थाना के मदत से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुर्खा में इलाज के लिए भेजा गया ।